रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार क्षेत्र के कनखल स्थित दादू बाग आश्रम में आज पहाड़ी महासभा की आम सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन करते हुए चुनाव अधिकारी सतीश जोशी व डी.एन. जुयाल ने वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया को सभी के समक्ष रखा। बैठक में उपस्थिति पूर्व महासचिव दीपक पाण्डे ने अध्यक्ष के लिए सुभाष पुरोहित के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका भगवती प्रसाद पंत व श्रीमति सरिता पुरोहित ने अनुमोदन किया। 

महासचिव पद पर अध्यक्ष दिनेश जोशी ने इंदर सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव किया जिसका अनुमोदन एस.पी. चमोली व पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह नेगी ने किया। कोष सचिव पद पर भगवती प्रसाद पंत के नाम का प्रस्ताव पूर्व महासचिव मनोज रावत ने किया जिसका अनुमोदन ललितेन्द्र नाथ व पवन भट्ट ने किया। तीनों पदों पर कोई अन्य नाम न आने के कारण चुनाव अधिकारी सतीश जोशी ने अध्यक्ष पद पर सुभाष पुरोहित, महासचिव पद पर इंदर सिंह रावत व कोष सचिव पद पर भगवती प्रसाद पंत को निर्वाचित घोषित कर दिया। बैठक में महिला विंग की अध्यक्ष के लिए अध्यक्ष दिनेश जोशी ने श्रीमति सरिता पुरोहित के नाम का प्रस्ताव किया जिसका अनुमोदन श्रीमति पुष्पा चौहान ने किया।

महासचिव पद पर श्रीमति मीरा रतूड़ी के नाम का प्रस्ताव सोम प्रकाश शर्मा ने किया। कोई अन्य नाम आने के कारण चुनाव अधिकारी सतीश जोशी ने महिला अध्यक्ष पद पर श्रीमति सरिता पुरोहित व महासविच पद पर श्रीमति मीरा रतूड़ी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।इस अवसर पर नवनिर्चाचित पदाधिकारियों ने महासभा को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक में राकेश बहुखण्डी, मनोज गहतोड़ी, टी.एस. भट्ट, विष्णु दत्त सेमवाल, अनुराग बधानी, आशीष रावत, द्वारिका प्रसाद थपलियाल, डा. एम.सी. काला, तरुण व्यास, भुवनेश पाठक, जसवंत सिंह बिष्ट, डा. सुभाष जोशी आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post