रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखंड :- हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में बन रहे मेडिकल कॉलेज का आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया। अपने हरिद्वार के एक दिवसीय दौरे में जगजीतपुर में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का उन्होंने निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे में निरीक्षण दौरान कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण तेजी से चल रहा है। यहां मेडिकल कॉलेज की मांग निरंतर हरिद्वार की जनता द्वारा उठाई जा रही थी जिसको सरकार पूरा कर रही है। इस क्षेत्र के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। निर्माणाधीन अस्पताल में मेडिकल कॉलेज में किसी प्रकार की रुकावट ना हो इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
इस कार्य हेतु राज्य व केंद्र सरकार से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। हरिद्वार क्षेत्र तथा मेडिकल के एमबीबीएस करने वाले छात्रों को इसका पूर्ण लाभ मिलेगा। धामी ने बताया कि अगस्त 23 तक एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग तथा हॉस्पिटल 2024 तक पूर्ण हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और मेडिकल छात्रों को पढ़ाई का पूरा लाभ मिलेगा। ।
निरीक्षण अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह वरिष्ठ बीजेपी नेता मनीष सैनी सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।