सिटी न्यूज़ हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद नाइट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है लेकिन शादी समारोह को लेकर अभी भी पाबदियां जारी हैं। यानि शादी समारोह में अभी 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है। जिले को नाइट कर्फ्यू हटाए जाने का निर्देश शासन से मिला था लेकिन शादी समारोह की अनुमति को लेकर कोई स्पष्ट दिशा निर्देश न होने के चलते जिला प्रशासन की ओर से अभी पुरानी अनुमति को ही जारी किया गया है। अधिकारी भी अभी शासन से नई दिशा निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि नाइट कर्फ्यू हटने के बाद से जिम, पार्क, स्वीमिंग पुल खोल दिए गए हैं। तो वहीं होटल-रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल को पूरी क्षमता के साथ खोल दिया गया है लेकिन शादी आदि सार्वजनिक समारोह में पाबदियां जारी हैं। 

एडीएम सिटी विपिन कुमार ने बताया कि नाइट कर्फ्यू हटाए जाने को लेकर शासन ने निर्देश जारी कर दिए है जिसके आधार पर जिले से नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है। जिम व होटल-रेस्टोरेंट को लेकर भी पूर्व में दिशा निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन शादी समारोह को लेकर अभी कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं आई हैं। जिले से कोरोना संक्रमण कम जरूर हुआ है लेकिन अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। शादी आदि समारोह में काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं जिसकी वजह से अभी भी 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति जारी है। साथ ही समारोह के लिए आज्ञा भी लेना जरूरी है। नई दिशा निर्देश आने के बाद ही अनुमति को लेकर आगे निर्णय लिया जाएगा।
Previous Post Next Post