रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा ने एक संगठनात्मक परिचर्चा का आयोजन किया। इस बैठक में इन बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया
1. खत्री इतिहास एवम युवाओं का वर्तमान परिप्रक्ष्य में योगदान
2. खत्री महिला शक्तिकरण
3. खत्री युवाओं को रोजगार
4. खत्री परिवार की बेटियों के विवाह हेतु विचार विमर्श
5.खत्री एकता के लिए विचार विमर्श
जिसमें खत्री समाज को राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक रूप से सक्षम बनाने पर सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए..,, युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने और वैवाहिक संबंध समाज में ही हो इसके लिए विशेष चिंता व्यक्त की है।
अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद अरोड़ा ने कहा कि अब वक्त आ चुका है कि सभी युवा एक हो जाए। दिल्ली में हमारी आबादी 40 परसेंट है हम सभी लोग बूथ लेवल तक कार्य करें दिल्ली की तर्ज पर ही और हिंदुस्तान में ऐसे ही अभियान हम चलाएंगे जिससे समाज एकजुट होगा हमारा जो परिवार है यह भी बड़ा होगा जब हमारा परिवार बड़ा होगा तभी सरकार हमारी सुनेगी।
इस अवसर पर खत्री युवा महासभा द्वारा डिवेलप की गई वेबसाइट का लोकार्पण भी समाज बंधुओं के लिए किया गया, जिसमें खत्री समाज के युवा युवती पसंदीदा वर वधू खोज सकेंगे, और खत्री युवा महासभा के रचनात्मक कार्य से भी जुड़ सकेंगे.. https://khatrivivah.online जो समस्या हमारे समाज की बेटियों के विवाह हेतु आ रही हैं। उसके लिए हमारे समाज के युवा साथी मोनिश खन्ना पुत्र जितेन्द्र खन्ना (मुलताई, मध्यप्रदेश) ने समाज के लिए समर्पित की है।यूवाओ को रोजगार हेतु हमने अभियान चलाया हुआ है,जो युवा रोजगार चाहते है।वह अपने जिले के किसी भी साथी से संपर्क कर सकते है।वीरेंद्र मेहता ने कहा कि हम ऐसे कार्यक्रम का आयोजन आगे भी करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जयंत मलोहत्रा,महिला विंग अध्यक्ष नीरू मोंगिया,दिल्ली प्रभारी राकेश अरोड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजली धवन, वीरेंद्र मेहता , कार्तिक तलवार , नमित सहगल, आदित्या खन्ना, रोहित अरोड़ा, सीए राकेश खन्ना, पंकज अरोड़ा,डिंपल खन्ना, हार्दिक टंडन, गौरव अरोड़ा, बलराम, दीक्षित अरोड़ा, अमित अरोड़ा, वंश सबरवाल, गौरव मोंगिया, अन्नू पाहवा, पारुल टुटेजा, आदि लोग उपस्थित रहे।