रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- एम एम एच कालेज शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न हुआ। शिक्षकों ने मतदान कर कुमुदेश कुमार सिंह को अध्यक्ष एवं डॉ क्रांति बोध को सचिव चुना। उपाध्यक्ष डॉ दीप्ति रानी, संयुक्त सचिव डॉ अल्पना रानी एवं कोषाध्यक्ष डॉ अजीत सिंह को निर्वाचित किया गया। 

प्राचार्य डॉ पीयूष चौहान ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं एवं डॉ कुमुदेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक हित में हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 21 दिसम्बर 2021 को आमसभा द्वारा सर्वसम्मति से मनोनीत चुनाव अधिकारियों डॉ भीष्म कपूर, डॉ प्रभा रानी एवं डॉ स्मृति रायजादा ने चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया और शांति पूर्ण मतदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post