रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- कविनगर थाना क्षेत्र राजनगर में सुबह खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक अवैध असलहा बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने असलहे से खुद ही सुसाइड की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर के सेक्टर 8 में रहने वाले विभोर शर्मा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विभोर शर्मा की उम्र लगभग 25- 26 वर्ष के आसपास है। वह पिछले कुछ समय से तनाव में थे जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया । उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपने परिजनों को मैसेज भी किया जिसके बाद से घरवाले उन्हें खोज रहे थे। घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया है जिससे आत्महत्या को अंजाम दिया गया था।

सीओ कविनगर अविनाश कुमार के मुताबिक विभोर शर्मा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली मारने से पहले उन्होंने अपने परिजनों को मैसेज किया था। फिर उन्होंने आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 
Previous Post Next Post