रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- लोहिया नगर में राष्ट्रीय लोक दल द्वारा आयोजित एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमल जाटव को रालोद में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर रालोद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ से स्वागत किया व बधाई दी।
रालोद के जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह ने कहा कि कमल जाटव पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है। पार्टी हाईकमान ने ये बड़ी जिम्मेदरिया कमल जाटव को दी है। में कमल जाटव को बहुत बहुत बधाई देता हूं। और कमल जाटव आगे भी पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
कमल जाटव ने इस मौके पर पार्टी हाईकमान एवं सभी साथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर कमल यादव ने कहा कि व अपने सभी साथियों एवं पार्टी हाईकमान के आभारी हैं कि उन्होंने मुझे इतने बड़े पद की जिम्मेदारी दी है निश्चित रूप से मैं तन मन धन से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में गठबंधन की लहर चल रही है निश्चित रूप से इस विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ गठबंधन सरकार बनने जा रही है।