रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- उत्तराखंड राज्य के विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए आज अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।राज्य की पांचवीं विधानसभा का चुनाव प्रचार आज शनिवार शाम छह बजे थम जाएगा।अब सोमवार 14 फरवरी को मतदान का इंतजार है। शनिवार को प्रचार थमने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित कई दिग्गज चुनाव मैदान में हुंकार भरते नजर आए।

उत्तराखंड चुनाव के अंतिम दिन पार्टियों के दिग्गज आकर अपनी अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रत्याशियों के पक्ष में आज अंतिम दिन तूफानी जनसभाएं कर रहे हैं।चुनाव आयोग ने उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था। उत्तराखंड में सोमवार 14 फरवरी को मतदान होना है। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो जाता है। चूंकि उत्तराखंड में सोमवार को शाम छह बजे तक मतदान होगा, इस कारण यहां चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे समाप्त हो गया है। अब कोई दल या प्रत्याशी रैली, जनसभा या अन्य माध्यम से प्रचार नहीं कर पाएगा। अलबत्ता मतदाताओं से डोर टू डोर सम्पर्क किया जा सकता है।
Previous Post Next Post