रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- एमएमएच कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीयूष चौहान की अध्यक्षता में हुई छात्र कल्याण समिति की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया कि इस वर्ष की विशेष परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कोविड 19 के कारण जिन छात्र-छात्राओं के माता पिता, कोई एक या दोनों का देहांत हुआ है, उनको छात्र कल्याण कोष में धन की उपलब्धता के आधार पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह प्रस्ताव प्राचार्य डॉ पीयूष चौहान द्वारा लाया गया।  कोविड की विशेष परिस्थितियों के कारण केवल वर्तमान सत्र में ही इस संदर्भ में आवेदन लिए जाएंगे।

इसके अलावा शारीरिक एवं आर्थिक रूप से अशक्त छात्र-छात्राओं को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च होगी। महाविद्यालय में विगत सत्र के वार्षिकोत्सव को शीघ्रातिशीघ्र कर मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान का भी निर्णय इस बैठक में लिया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ केशव कुमार जी ने इस बैठक का संयोजन किया, जिसमें डॉ भीष्म कपूर, डॉ देवराज यादव, डॉ प्रभा रानी, डॉ मीनाक्षी सक्सेना, डॉ पंकज त्यागी, डॉ संजीत प्रताप सिंह, डॉ हेमेंद्र कुमार, श्रीमती आरती सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह तथा अन्य सदस्य शिक्षक उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post