रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- श्यामपुर रेंज वन विभाग स्थित पीली पड़ाव में आज सुबह अपने खेतों पर कार्य करने करने जा रहे किसानों पर गुलदार ने हमला कर दिया हमले में किसान रंजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीली पड़ाव गांव में किसान पर गुलदार के हमले से लोगों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों की सुरक्षा को गांव में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है।                                

पीली पड़ाव गांव का किसान रणजीत पुत्र हरिया अपने किसान साथियों के साथ खेतों में काम करने के लिए जा रहा था। बीच रास्ते में अचानक गुलदार ने उसके ऊपर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से रणजीत के सिर पर घाव के निशान बन गए और वह लहूहुलान हो गया। घायल किसानों को तत्काल ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जैसे ही पीली पड़ाव गांव में गुलदार के हमले की सूचना मिली तो प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी यशपाल राठौर सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए। बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। टीम को दिन-रात गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
Previous Post Next Post