रिपोर्ट :- गजेंद्र सिंह

नई दिल्ली :- एम्स दिल्ली में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमृत महोत्सव के तौर पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों ने रक्तदान किया। इसी कड़ी में गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ बल मुख्यालय और 16वीं बटालियन एनडीआरएफ के लगभग 273 रेस्क्युर्स ने इस महा रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में एनडीआरएफ महानिदेशक अतुल करवाल ने अग्रणी होकर रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का प्रेरणास्वरुप संदेश दिया। 

शुक्रवार को हुए रक्तदान शिविर में एनडीआरएफ बल मुख्यालय से मुख्य चिकित्सा  अधिकारी (एस जी) डॉ अमित मुरारी, द्वितीय कमान ज्ञानेश्वर सिंह, दौलत राम और आठवीं एनडीआरएफ से डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार, डॉ राहुल कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट प्रवीण कुमार, श्रीनिवास, विकास सैनी  ने एनडीआरएफ रेस्क्युर्स  दल का नेतृत्व किया। 2020 से प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। एनडीआरएफ डीआईजी केके सिंह ने इस तृतीय रक्तदान शिविर में एनडीआरएफ की ओर से समन्वयक की भूमिका निभाई।
Previous Post Next Post