रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पत्रकार एसोसिएशन ग़ाज़ियाबाद द्वारा होली मिलन का समारोह एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल कविनगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पत्रकार व छायाकार उपस्थित हुए। सभी ने होली महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। पत्रकार एसोसिएशन द्वारा कवि सम्मेलन व राधाकृष्ण की झांकियां प्रस्तुत की गई। जिन्होंने बहुत अच्छे नृत्य प्रस्तुत किये। जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राकेश कुमार चौहान ने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है इसकी मैं दिल से बहुत तारीफ़ करता हूँ तथा अपना विचार रखता हूँ कि इसी तरह से एसोसिएशन द्वारा एक पत्रकार प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जाना चाहिए जिसमें उन्हें आज के परिवेश में किस तरह से पत्रकारिता करनी चाहिए और क्या क्या परेशानियां आती है उनका किस तरह से सामना किया जाए इस बात पर चर्चा होनी चाहिए तथा अच्छे वक्ताओं को बुलाकर के इसका समाधान होना चाहिए।

इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि पत्रकार हमेशा दूसरों के सुख दुख एवं महोत्सवों में शामिल होते हैं लेकिन वो अपना त्यौहार नहीं मना पाते हैं इसलिए पत्रकार एसोसिएशन होली मिलन का कार्यक्रम सिर्फ़ और सिर्फ़ पर पत्रकारों के लिए करती है जिसमें सिर्फ़ पत्रकार बंधु ही शामिल होते हैं इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों का भारी सहयोग रहता है जिसके कारण यह कार्यक्रम दिन दूना रात चौगुना आगे बढ़ रहा है और चारों तरफ़ इसकी भूरी भूरी प्रशंसा भी होती है ।

इस अवसर पर आशित त्यागी ,संजीव वर्मा,अली, राजवीर सिंह,सुदामा पाल,योगेश कौशिक,तोषिक कर्दम आदि ने अपने विचार रखे, इसके उपरांत कवि सम्मेलन की बागडोर दीपाली जैन के हाथों में सौंपी गई उन्होंने बहुत अच्छा संचालन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया सर्वप्रथम दीपक दीप ने अपने वीर रस शृंगार रस के गीतों से सभी को भाव विभोर कर दिया सभी ने तालियां बजाकर के उनके गीतों का आनंद लिया उसके उपरांत हास्य कवि डॉक्टर जय प्रकाश मिश्र ने अपने हास्य व्यंग्यों के द्वारा मीठे मीठे कटाक्ष करते हुए सभी श्रोताओं की तालियां बटोरी उसके बाद संचालन कर रही दीपाली जैन जिया ने वीर व श्रंगार रस के साथ साथ हास्य व्यंग्यों द्वारा सभी का मन मोह लिया अंत में कवि राज कौशिक ने अपनी गजलों एवं शेरो शायरी के द्वारा ख़ूब बाहबाही लूटी। 

पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन,सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राकेश कुमार चौहान,दीपक भाटी ,अरविन्द ,संजय श्रीवास्तव,अशोक ओझा,अशोक कौशिक,योगेश कौशिक,तोषिक कर्दम अरविंद मोहन शर्मा,सुशील शर्मा आदि ने कवियों को प्रतीक चिह्न ,माला पटका पहनाकर एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
इसके उपरांत सत्यम सांवरिया ग्रुप द्वारा बहुत सुंदर राधा कृष्ण के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया एवं सुदामा की झांकी भी प्रस्तुत की गई ।

इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष आशित त्यागी, संजीव वर्मा, सचिव तौषीक कर्दम, रेखा अग्रवाल, संजीव वर्मा, रश्मि ओझा,संजीव शर्मा,सुदामा पाल, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, प्रचार मंत्री सी.एन. राही, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव दीपक भाटी ,सुनील त्रिपाठी ,राजकुमार राणा सुशील शर्मा ,कुलदीप कांबोज ,राजकौशिक, अजय सिंह रावत, सुबोध कुमार गोला,सत्यम गिरी,उमेश कुमार ,अब्दुल वाहिद ,आशीष वाल्डन,मिनाक्षी शर्मा ,राहुल शर्मा ,वी के अग्रवाल ,सत्यम शर्मा,आकाशदीप ,समीर सिंह राणा ,ए के सिंह ,पप्पन ठाकुर ,सुभाष चंद्र ,दिनेश कुमार गोड ,कुलदीप काम्बोज किशन स्वरूप ,वीरेंद्र कुमार ,नरेश वर्मा शाहबाज़ ख़ान पवन आरोरा जीवन सिंह सुनील पंवार रविंदर कुमार ,बृज पवार विकास कुमार विशाल रावत ,मनोज कुमार गुप्ता।
रवि गुप्ता चंद्रांशु त्यागी,मनीष गुप्ता ,पंकज प्रधान,कुलदीप काम्बोज ,राकेश राजदूत ,दीपा ,राजेश कौशिक, गगन त्यागी ,नरेश कुमार बब्ली ,सुदामा पाल ,धीरज ढिल्लन,KP सिंह यादव वन्दना श्रीराम CP सिंह सुरेंद्र कुमार ,नरेश सिधारिये,राजवीर सिंह,उमेश कुमार सुबोध कुमार गोला,आलोक कुमार ,रेखा अग्रवाल ,डॉक्टर अशोक कुमार ,डॉक्टर नरेश राजपूत,अब्दुल वाहिद ,शिवम गिरी ,अशोक कुमार शर्मा ,सुरेश कुमार,डॉक्टर महकार सिंह सुधीर रस्तोगी, मुकेश सिंगल ,सोबरन सिंह
सविता शर्मा ,समीर सिंह राणा मुकेश कर्दम, महमूद अली, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, सुनील पवार, किशन स्वरूप, विरेंद्र सिंह, रवि तुषार, तेजेंद्र चौहान,अब्दुल वाहिद, आलोक कुमार, महमूद अली, आशिष वाल्डन, विशेष सलाहकार सुनील त्रिपाठी, मुकेश गुप्ता, सुधीर रस्तोगी समेत सैकड़ों की संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
Previous Post Next Post