रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- महापौर आशा शर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ कि बैठक जिसमे महापौर ने जलकल विभाग की वाबग कम्पनी के कड़े निर्देश दिए क्योकि शहर में सबसे ज्यादा समस्या सीवर की आती है जिसकी शिकायत करने के बाद भी समाधान नही किया जा रहा है,जगह जगह सीवर के मैन हॉल टूटे हुए है साथ ही सीवर की डीशीलडिंग भी नही हुई है जिसको लेकर महापौर आशा शर्मा ने कड़े शब्दों में कंपनी को कहा है कि जितना कार्य नही होगा उसकी कटौती होगी, शहर में कम्पनी के द्वारा एक्शन प्लान तैयार कर कार्य करना होगा लेकिन कम्पनी द्वारा कार्य नही किया जा रहा है। जिससे शहर में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन कंपनी द्वारा कार्य नही किया गया तो कम्पनी के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही होगी।

शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर को लेकर महापौर ने अधिकारियों को दिए निर्देश,शहर में निकलकर रखें शहर को साफ

स्वास्थ्य विभाग को लेकर शहर में जगह जगह पर कूड़े के ढेर को लेकर महापौर ने सभी सफाई निरीक्षकों को शहर में निकल कर कूड़े के समाधान के निर्देश दिए क्योंकि अब स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत होने वाली है जिसको लेकर शहर में अभी से तैयार रहना होगा और स्वच्छता पर काम करना होगा इसीलिए तत्काल प्रभाव से सफाई पर काम करने की जरूरत है जिसके लिए शहर में निकल कर काम करना होगा।

इस दौरान जी एम जल आनंद त्रिपाठी,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश, अधिशासी अभियंता  जैदी, डॉ अनुज सिंह,नगर निगम के सफाई इंसपेक्टर एवं जलकल विभाग के अवर अभियंता एवं वाबग कम्पनी के डिरेक्टर विजय जी,प्रोजेक्ट हेड रजनीश जी,एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post