◼️यूक्रेन में फंसे छात्रों की वतन वापसी के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय: गौरव बंसल
 

रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग के कारण यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत सरकार घर वापस लाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। भारत सरकार ने वायु सेना के विमानों को यूक्रेन भेजकर वहां फंसे भारतीय छात्रों को वापस बुलाना भी शुरू कर दिया है। 

भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत सरकार समझदारी से काम लेकर छात्रों को उनके परिजनों तक सही सलामत पहुंचा रही है। भारत सरकार के कारण ही छात्र सकुशल यूक्रेन से वापस वतन वापसी कर रहे हैं। 

मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह युद्ध के दौर में भी छात्रों को सकुशल लाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। छात्रों की वतन वापसी के लिए सरकार के प्रयास माता पिता और परिजनों के चेहरे पर खुशी देने का काम कर रहे हैं। इस समय सरकार का सहयोग करना बहुत जरूरी है।
Previous Post Next Post