◼️दिल्ली-एनसीआर के 55 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन
 

सिटी न्यूज़ / हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस द्वारा छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मेगा पूल कैम्प्स प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। पूल कैम्पस प्लेसमेंट में चार बडी कंपनियों ने भाग लिया और 55 छात्र-छात्राओं का चयन किया। 

मेगा पूल कैम्प्स प्लेसमेंट में कैप्रो मारुति, वीवीडीएन टेक्नोलोजी, पीपीएपी ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड व आनंद ग्रुप जैसी बडी कंपनियां संस्थान में आईं और तीन राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद 55 छात्र-छात्राओं का चयन किया। सुंदरदीप के प्लेसमेंट हेड अमित भारद्वाज व प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर अंजली रावत ने बताया कि इनमें इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रिानिक्स ब्रंाच के 21 व मैकेनिकल ब्रांच के 34 डिप्लोमा छात्र-छात्राएं शामिल थीं।  

प्लेसमेंट ड्राइव में गाजियाबाद के अलावा हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, गौतमबुद्व नगर व दिल्ली के 250से अधिक डिप्लोमा छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल व शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Previous Post Next Post