रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- बसपा के जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिलाध्यक्ष एडवोकेट विरेन्द्र जाटव ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के द्वारा 10 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है जिसके संबंध में पांचों विधानसभा की मतगणना को लेकर संगठन की बैठक की और संगठन को विषेश निर्देश दिए।

वीरेंद्र जाटव एडवोकेट के द्वारा विधानसभा 53 लोनी, 54 मुरादनगर, 55 साहिबाबाद, 56 गाजियाबाद, 57 मोदीनगर 5 विधानसभा में टीम बनाकर मतगणना के लिए एजेंट की सूची तैयार की। उन्होंने कहा कि मतगणना एजेंट की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण होती है। 

बैठक में मुनव्वर चौधरी जिला उपाध्यक्ष, नरेन्द्र मोहित एडवोकेट जिला महासचिव,चरन सिंह जाटव विधानसभा अध्यक्ष लोनी, ओमवीर सिंह गौतम विधानसभा अध्यक्ष मुरादनगर, गुलाब सिंह गौतम साहिबाबाद, महेश राज़ एडवोकेट गाजियाबाद, मोहित जाटव मोदी नगर। राधेश्याम त्यागी, बुद्ध राज सिंह, अमित कुमार, सुरेश सैन , जयपाल प्रधान, हेमचंद्र राव,चतरे भाई, मनोज पंडित,
हरिदत्त पहलवान, ओमकार पहलवान,  मदन प्रधान, महेश प्रजापति, रोमिल जाटव लखमी सिंह ,
Previous Post Next Post