सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- शहर के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाडी करन शर्मा की कप्तानी में उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी में पहली पारी में पिछडने के बावजूद महाराष्ट्र पर धमाकेदार जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश ने 357 रन का लक्ष्य चार विकेट खोेकर प्राप्त कर लिया। कप्तान करन शर्मा ने शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गुरूग्राम क्रिकेट ग्राउंड पर खेले मैच में उत्तर प्रदेश पहली पारी में महाराष्ट्र से 145 पिछड गया था।  महाराष्ट्र ने पहली पारी में 462 रन बनाए थे। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश प्रियम गर्ग की 156 रन की पारी के बावजूद 317 रन ही बना पाया था। करन शर्मा ने 23 रन बनाए थे। 

पहली पारी में 145 रन की लीड लेने के बाद महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 211 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इस प्रकार उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 357 रन का लक्ष्य मिला जो उसने चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। टीम ने कप्तान करन शर्मा के शानदार 116 रन, अलमत शौकत के 100 रन व रिंकू सिंह के नाबाद 78 रन की मदद से 70ण्1 ओवर में चार विकेट पर 359 रन बनाकर जीत दर्ज की। करन शर्मा ने चार चौके व सात छक्के लगाए।
.
Previous Post Next Post