सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- एनएच 24 स्थित एबीईएस आईटी, एआईसीटीई व इंस्टीटयूट इनोवेशन कौंसिल एबीईएस आईटी द्वारा शुक्रवार को इंटरनल स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन का आयोजन किया गया। हैकेथॉन में 38 टीमों ने भाग लिया। हैकेथॉन टीमों में शामिल छात्र-छात्राओं ने अपना आइडिया पोटो टाइप प्रस्तुत किया। इंटरनल हैकेथॉन के संयोजक डॉ बिपिन कुमार राय ने बताया कि सभी टीमों ने लगातार 12 घन्टे कोडिंग करके अपने आइडिए को प्रस्तुत किया। 

इन टीमों में से 10 टीमों व 5 वेटिंग टीम का चयन साफटवेयर एडिशन के लिए होगा। ये टीमें नेशनल लेवल के हैकेथॉन एसआईएच.2022 में भाग लेगें।टीमों का चयन विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा। हैकेथॉन का उदघाटन संस्थान के निदेशक प्रो डॉ एम के झा ने किया। उन्होंने कहा कि इस इंवेंट के माध्यम से जहां छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा, वहीं समस्याओं का समाधान करने की प्रवृत्ति एवं नवाचरण की प्रेरणा भी मिलेगी।
Previous Post Next Post