सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबैल पब्लिक स्कूल द्वारा बुधवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 12 से 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को कोविड टीका लगाया गया। स्कूल के शिक्षकों ने कैंप में बूस्टर डोज भी लगवाई। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने बताया कि कैंप में 12 से 14 वर्ष तक के कुल 215 छात्र-छात्राओं ने टीका लगवाया। 

215 में से 179 छात्र-छात्राएं रोजबैल पब्लिक स्कूल के थे। वहीं 36 बच्चे विजयनगर व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले थे। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने बताया कि स्कूल द्वारा अगले महीने मई में फिर से वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा जिसमें बुधवार को कोविड टीेका लगवाने वाले 12 से 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी। स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे बडा हथियार टीका लगवाना ही है। अतः हर किसी को टीका लगवाकर खुद को ही नहीं अपने परिवार, समाज, प्रदेश व देश को सुरक्षित करना चाहिए।
Previous Post Next Post