रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- जुर्स कंट्री ज्वालापुर में स्विमिंग पूल हादसे में 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत के मामले में जिलाअधिकारी द्वारा न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।विदित हो कल शाम ज्वालापुर जुर्स कंट्री के स्कूल परिसर के स्विमिंग पूल में साल के बच्चे रुद्राक्ष की डूबने से मौत हो गई थी।  

पुलिस के मुताबिक, जुर्स कंट्री निवासी डॉक्टर अभिषेक का सात साल का बेटा रुद्राक्ष कॉलोनी में ही रोजाना जिम्नास्ट सीखने जाता था। एक टीचर कॉलोनी के बच्चों को जिम्नास्ट सिखाने आती थी। गुरुवार शाम रुद्राक्ष घर से जिम्नास्ट सीखने निकला था। उसी दौरान स्वीमिंग पूल में डूब गया। अचेत हालत में उसे आनन-फानन में भूमानंद अस्पताल ले जाया गया। जान डॉक्टरों द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

 हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। परिजनों का कहना था कि उन्होंने बेटे को जिम्नास्ट सिखाने के लिए भेजा था। वहीं, टीचर का कहना है कि उन्हें पता नहीं चला कि रुद्राक्ष कब स्वीमिंग पूल में नहाने चला गया। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि बालक स्वीमिंग पूल में कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा  रही है।
Previous Post Next Post