रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- न्यायालय द्वारा पत्रकार वेद प्रकाश चौहान तथा उनके पुत्र पर झूठा आरोप लगाकर केस में फंसाने वाले भवानी शरण विश्नोई तथा उसकी शातिर पत्नी सुषमा के विरुद्ध  गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। 

गौरतलब है कि श्रवण नाथ नगर के आरती होटल के पीछे रहने वाले वेद प्रकाश चौहान जो कि एक वरिष्ठ पत्रकार हैं को पड़ोस में रहने वाली सुषमा नाम कि एक शातिर महिला वह उसके शातिर पति ने नगर कोतवाली हरिद्वार से मिलीभगत कर नगर कोतवाली हरिद्वार में झूठा केस लिखवा कर वेद प्रकाश चौहान तथा उनके पुत्र को झूठे केस में जेल भिजवाया था। 

जिसमें नगर कोतवाली हरिद्वार पुलिस की भूमिका अति संदिग्ध तथा भेदभाव पूर्ण थी। पड़ोस में रहने वाली शातिर महिला ने पत्रकार को झूठे केस में फसाया था। जिसके विरोध में पत्रकारों तथा पत्रकारों के संगठनों ने देशभर में इसका विरोध किया था अब न्यायालय की शरण में जाने पर झूठे केस में फंसाने पर दोनों पति पत्नी के विरुद्ध न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।
Previous Post Next Post