रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार क्षेत्र के नवरात्र अवसर पर व्रत के दौरान कुट्टू का आटा खाने से कई लोग फूड पाइजिंग का शिकार हो गए। लोगों को उल्टी दस्त होने की शिकायत पर जिला अस्पताल सहित अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है मामला संज्ञान में आने पर जिला अधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं तथा फ़ूड पोइज़निंग के शिकार लोगों को तुरंत  चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।  नवरात्रि पर्व पर कुट्टू का आटा भारी मात्रा में बिकता है। इसके खरीदारों की भारी संख्या होती है, लेकिन इस दौरान खाद्य सामग्री में मिलावट की खबरें भी सामने आती हैं।                           

नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत आई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 78 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार फूड प्वॉइजनिंग के ज्यादा मामले सामने आए हैं।

हरिद्वार के शहरी क्षेत्र के अलावा श्यामपुर गांव के पास भी परिचालक लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ चंदन मिश्रा का कहना है कि मरीजों को उपचार देना शुरू कर दिया गया है। कुछ की हालात ज्यादा खराब है। समय पर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिससे मरीजों को जल्द राहत मिल सकेगी। इससे पूर्व भी हरिद्वार जिले में मिलावटी कुट्टू के आटे खाने से कई लोग बीमार पड़ चुके हैं।
Previous Post Next Post