रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार जिले में चल रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ ज्वालापुर के व्यापारियों ने रोशनाबाद स्थित आज ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया अफसर का घेराव कर आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के दो साल बाद व्यापार जैसे ही पटरी पर लौटने लगा तो अघोषित बिजली कटौती ने व्यापार को प्रभावित करना शुरू कर दिया। व्यापारियों ने कहा कि जल्द कटौती बंद न की गई तो उन्हें उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।

व्यापारी नेताओं ने कहा पिछले एक महीने से निरंतर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इससे व्यापारी वर्ग का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। बिजली कटौती के साथ पानी की किल्लत भी पैदा हो रही है। शहर व्यापार मंडल संरक्षक रवि धींगरा ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता तथा महामंत्री विकी तनेजा और शिवालिक नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई आदि व्यापारी नेताओं ने कहा कि अगर बिजली कटौती की वजह से व्यापारी का व्यापार चौपट होगा तो फिर बिजली दफ्तर भी नहीं चलने दिए जाएंगे। व्यापारी सदैव प्रत्येक सरकारी विभाग का सहयोग करता है। लेकिन विभाग आम जनता के सहयोग करने में कभी सक्रिय भूमिका नहीं निभाते हैं।

ऊर्जा कार्यालय का घेराव करने वालों में ओम प्रकाश विरमानी, रवि पाहवा, अशोक झांब, पवन धीमान, रविंद्र शर्मा, सुभाष तनेजा, हर्ष वर्मा, कमल अरोड़ा, वासु मेहता, पंकज वर्मा, संदीप पाहवा, नारायण आहूजा आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।
Previous Post Next Post