सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में अल्फा गाजियाबाद ने वी के क्रिकेट क्लब पर आसान जीत प्राप्त की। टीम को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने तीन विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में वी के क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन का स्कोर बनाया। ओपनर पुष्पदीप शर्मा ने 52 रन व बंटी ने 30 रन ने पहले विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। पुष्पदीप शर्मा ने 28 गेंद की पारी में पांच चौके व चार छक्के लगाए। धीरज त्यागी ने 41 रन व प्रदीप गांगुली ने 28 रन का योगदान दिया। आशीष देव व मनीष त्यागी ने दो-दो विकेट लिए। अल्फा गाजियाबाद को भी उसके ओपनरों नावेद चौधरी व शोभित यादव ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5ण्3 ओवर में ही 73 रन जोड डाले। शोभित के 22 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट होने से यह साझेदारी टूटी। शोभित ने पांच चौके व पांच छक्के लगाए। वहीं नावेद चौधरी ने 47 गेंद पर 12 चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन की पारी खेली। साहिल ने 31 रन का योगदान दिया। अल्फा गाजियाबाद ने 17ण्4 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन बनाकर मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की। नावेद चौघरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।