रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्व निधि योजना मे दिए जाने वाले लोन का वितरण बैंकों में मेगा कैंप लगाकर किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ प्राप्त होगा।

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा बताया गया कि पीडी डूडा होने के नाते, परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं की शहर के सभी बैंकों में 29 व 30 अप्रैल को मेगा कैंप लगाया जाए जिसके माध्यम से शहर की स्ट्रीट वेंडर्स को लोन का वितरण नियम अनुसार किया जा सके।

पीएम स्व निधि योजना अंतर्गत लाभार्थियों को लोन दिलाने हेतु की जा रहे कार्यों में भी तेजी लाई गई है जिस के क्रम में रविवार को भी लोन की कार्यवाही आगे बढ़ाने हेतु कार्यालय खोला गया था स्ट्रीट वेंडर को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखकर बैंकों में लग रहे कैंप में डूडा विभाग की टीम भी सहयोग के लिए उपस्थित रहती है।

समस्त स्ट्रीट वेंडर्स को यह जानकारी दी जा रही है कि आने वाली 29 वह 30 अप्रैल को सभी बैंकों में मेगा कैंप लगेंगे जिन लोगों को अभी तक लोन वितरण नहीं हुए हैं इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर 29 व 30 अप्रैल को बैंकों में जाकर अपनी कार्यवाही पूर्ण करें लोन प्राप्त कर सकते हैंl विभाग द्वारा बैंकों को पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है तथा लाभार्थियों को भी विभाग द्वारा स्वयं कॉल करके सूचित किया गया है ताकि उनको मौके पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
Previous Post Next Post