सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- आरसीसी क्रिकेट लीग में पीएन क्रिकेट अकैडमी व अमर सिंह क्रिकेट अकैडमी क बीच हुए मैच में पीएन क्रिकेट अकैडमी सात विकेट से विजयी रही। 98 रन के टारगेट को टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया और टॉस जीतकर अमर सिंह क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो सही साबित नहीं हुआ। 

टीम महज 26.4 ओवर में 97 रन बनाकर आउट हो गई। यशवर्धन सैनी 21 रन व अर्जुन राजौरा 12 रन ही कुछ देर विकेट पर टिक पाए। दिनेश यादव व अनिकेत मिश्रा ने चार-चार विकेट लिए। पीएन क्रिकेट अकैडमी ने 98 रन का टारगेट 20.1 ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। रूसिल पांडे ने 62 रन की पारी खेली। आदित्य राय ने 16रन का योगदान दिया। पवित्र पाल ने दो विकेट लिए। अनिकेत मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post