रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशों के क्रम में एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 भवतोष शंखधर के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद गाजियाबाद के समस्त ब्लॉकों में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल के मध्य क्रमवार स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। 

आयोजित स्वास्थ्य मेले का डॉ0 अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा एवं धर्मेश तोमर विधायक धौलाना विधानसभा क्षेत्र के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया उद्घाटन। आज आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में कुल 5128 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। स्वास्थ्य मेले में विभाग की ओर से समस्त विशेषज्ञ उपलब्ध रहें एवं मरीजों को सभी जांचे एक्स-रे, ईसीजी, विकलांगता सर्टिफिकेट, कैंसर स्क्रीनिंग, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, बच्चे एवं बुजुर्गों के चश्मे आदि सुविधाएं दी गई। क्षय रोग निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत 82 बच्चों को गोद लिया गया एवं पुष्टाहार वितरण किया गया। डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुष विभाग, होम्योपैथी विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा एवं खेल विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग के द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य चिकित्साधिकारी गाजियाबाद डा0 भवतोष शंखधर, अपर मुख्य चिकितसाधिकारी डा0 विश्राम सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डासना डॉ0 भारत भूषण, अन्य चिकित्सा अधिकारी, बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, समस्त स्वास्थ्य स्टाफ आशा, ए0एन0एम0, एल0एच0वी0 एवं सभी सी0एच0ओ0 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डासना उपस्थित रहें।
Previous Post Next Post