सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में हार्ड हिटर इलेविन व लिजेंडस क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में हार्ड हिटर इलेविन चार विकेट से विजयी रहा। 159 रन के लक्ष्य को टीम ने छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें लिजेंडस क्रिकेट क्लब ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 158 रन बनाए।
कपिल ने 43 रन, राहुल सिंह ने 34 रन व विकास ने 28 रन का योगदान दिया। हार्ड हिटर इलेविन ने 18.4 ओवर में छह विकेट पर 161 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। अक्षय ने सबसे अधिक 39 रन, अमित भंडारी ने 37 रन व जतिन वशिष्ठ ने नाबाद 30 रन बनाए। मनीष ने दो विकेट लिए। अक्षय को मैन ऑफ द मैच के नपुरस्कार से सम्मानित किया गया।