सिटी न्यूज़ | हिंदी.... ✍🏻
गाजियाबाद :- राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा शहर में दो स्थानों पर ठंडे पानी की प्याऊ लगवाई गई हैं। एक प्याऊ एमएमजी अस्पताल व दूसरी प्याऊ रामलीला मैदान कविनगर के बाहर लगवाई गई है। एमएमजी अस्पताल में संस्था के सदस्य आदि नारायण गुप्ता ने ठंडे पानी की प्याऊ लगवाई। वहीं रामलीला मैदान कविनगर के बाहर गुटगुटटिया परिवार द्वारा प्याऊ लगवाई।
इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष बबीता गुटगुटिया ने बताया कि एमएमजी अस्पताल में रोजाना हजारों मरीज व उनके तीमारदार आते हैं। इसी प्रकार रामलीला मैदान कविनगर के आसपास भी सुबह से देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना ना पडे, इसके लिए ही एमएमजी अस्पताल व रामलीला मैदान कविनगर के बाहर प्याऊ लगवाई गई। प्रशांत सरिया, सीताराम भुवालका, मंजू लडिया, परीशा अग्रवाल, बेला अग्रवाल, संगीता अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।