सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- एसएसपी मुनीराज जी. ने शनिवार देर रात त्योहारों और कानून व्यवस्था के मद्देनजर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक अपने कैंप कार्यालय पर ली। उन्होंने त्योहारों को लेकर पुलिस तैयारियों की समीक्षा की।

एसएसपी ने निर्देश दिया कि सभी पुलिस अफसर और थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं, मौलाना समेत सभी धर्म-वर्ग के लोगों संग पीस कमेटी की बैठक करें। अराजक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। एसएसनी ने गैंगस्टर-माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई और टॉप-10 अपराधियों पर निरंतर निगाह बनाए रखने का निर्देश दिया।

एसएसपी ने कहा कि अपराध को कम करने के लिए पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ानी होगी। फुट पेट्रोलिंग पर जरूर ध्यान देना होगा। बाजारों में जब पुलिस घूमती है तो इसका असर दिखाई पड़ता है। इसलिए सभी थानेदारों के अलावा सीओ और एसपी फुट पेट्रोलिंग रोजाना करें। एसएसपी मुनीराज जी. ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मार्केट, बैंकों, व्यापारिक दुकानों आदि जगहों पर पैदल गस्त और क्षेत्र में पॉइंट्स बनाकर चेकिंग करने के लिए सभी एसपी और सीओ से कहा है।
Previous Post Next Post