रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- सेवा भारती स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को रमते राम रोड कार्यालय पर निम्न दरो पर एम्बुलेंस के संचालन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक मे सेवा भारती स्वास्थ्य सेवा समिति के मंत्री राकेश मित्तल ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सहयोग हेतु न्यूनतम दरो पर एम्बुलेंस का संचालन किया जायेगा। गाजियाबाद लोकल मे एम्बुलेंस का शुल्क 250 रुपये रहेगा, दिल्ली/NCR में 750 रुपये  शुल्क रहेगा और दीनहीन पीड़ित वंचित वर्ग के लिए एम्बुलेंस निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। 

बैठक मे सेवा भारती महानगर गाजियाबाद के अध्यक्ष दयानन्द शर्मा ने बताया कि जब आप किसी व्यक्ति या संस्था को दान कर रहे होते हो तो आप समाज और राष्ट्र की सेवा कर रहे होते हो। सभी को किसी न किसी प्रकार से समाज और राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए। विभाग  उपाध्यक्ष सुनील गर्ग ने अपने उधबोधन मे इस समिति के न्यूनतम दरो पर एम्बुलेंस के संचालन की सराहना की और किसी भी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
Previous Post Next Post