रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- अवैध खनन पर हरिद्वार जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला अधिकारी के आदेश पर खनन विभाग व राजस्व विभाग द्वारा स्टोन क्रेशर ऊपर छापामार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में।हरिद्वार क्षेत्र के पथरी क्षेत्र से पुलिस टीम ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को पकड़ा है। 

पकड़े गए वाहनों के चालक खनन सामग्री संबंधी कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाये। सभी वाहनों को फेरुपुर पुलिस चौकी लाने के बाद सीज कर दिया गया। खनन बंदी के बाद भी क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे वाहनों धड़ल्ले से चल रहे हैं। शानिवार को गांव रानीमाजरा के नजदीक लक्सर हरिद्वार मार्ग से चार ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा गया। 

चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया चार ट्रैक्टर ट्रालियों में खनन सामग्री भरी थी। ट्रैक्टर चालक के पास खनन सामग्री का कोई रमन्ना पर्ची नहीं था।  पुलिस द्वारा वाहनों को सीज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु राजस्व खनन विभाग के लिए कार्रवाई प्रेषित की जा रही है। विदित हो जिलाधिकारी के आदेश पर खनन विभाग व राजस्व विभाग इस समय अवैध स्टोन क्रेशरओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है।
Previous Post Next Post