सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गाजियाबाद होम्योपैथिक फिजिशियन मेडिकल असोसिएशन द्वारा होम्योपैथी के जनक डॉ हैनिमन का जन्मदिन विश्व होम्यौथिक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आकर्षण उभरती फिल्म अभिनेत्री नदिया जिंदल का नृत्य रहा। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ उषा कृष्णा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। 

होम्योपैथी के जनक डॉ हैनिमन का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। संस्था के महासचिव डॉ जगदीश त्यागी ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।  शहर की उभरती फिल्म अभिनेत्री नदिया जिंदल ने अपने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नदिया जिंदल संस्था के सदस्य डॉ संजय जिंदल व डॉ रूपनेश कौर की बेटी हैं। छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपने कार्यक्रमों से खूब वाहवाही लूटी। सभी को संस्था द्वारा स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। 

समारोह में चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉक्टरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ कुलदीप गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। संचालन डॉ अमित मित्तल ने किया। संस्था के संरक्षक डॉ एम आर गोयल, सलाहकार डॉ राजेश कंसल, संयुक्त सचिव डॉ संजीव भार्गव, डॉ सुनील भटनागर आदि भी मौजूद थे।
Previous Post Next Post