सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- उत्तराखंड पैंथर्स ने हार्ट हिटर इलेविन को गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में 13 रन से हरा दिया। पांच विकेट लेने वाले मोहित रावत मैन ऑफ द मैच रहे। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड पैंथर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन बनाए।
अनिल रावत ने 29 रन, अंकित ने 25 रन व सुनील सिंह पायल ने 21 रन बनाए। राहुल पंत ने 17 रन व मोनू ने 22 रन देकर दो-दो विकेट बनाए। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्ट हिटर इलेविन 19 ओवर में 146 रन बनाकर आउट हो गया। अमित भंडारी ने 35 रन, मानव सिंह ने 34 रन व सचिन ने 31 रन बनाए। मोहित रावत ने 19 रन देकर पांच विकेट लिए। रमेश व फहादी को दो-दो विकेट मिले।