सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- अभिषेक चक्रवर्ती ने 53 गेंद पर शतक ठौंककर रोथमैंस क्रिकेट क्लब को गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में आसान जीत दिला दी। टीम ने गिरिराज हैदराबाद को सात विकेट से हराया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर गिरिराज हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की व सिद्धांत शर्मा की 53 गेंद पर खेली 81 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए।
सिद्धांत ने 12 चौके व दो छक्के लगाए। मनीष गुसाईं ने 23 गेंद पर चार चौकों व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। मयंक ने तीन विकेट लिए। रोथमैंस क्रिकेट क्लब ने अभिषेक च्रक्रवर्ती के 53 गेंद पर बनाए नाबाद शतक 109 रन की मदद से 16.1 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। अभिषेक ने 14 चौके व पांच छक्के मारे। साहिल 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अभिषेक चक्रवर्ती को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।