सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाज़ियाबाद :- द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकउंटैंट्स ऑफ़ इंडिया की ग़ाज़ियाबाद शाखा द्वारा 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन 28 व 29 मई को होटल रैडिसन ब्लू, कौशाम्बी ग़ाज़ियाबाद में किया जा रहा है, यह जानकारी अंबेडकर रोड़ स्थित ICAI के कार्यालय पर दी गई।
इस सम्मेलन का आयोजन सीए अनुज गोयल की अध्यक्षता वाली द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकउंटैंट्स ऑफ़ इंडिया की स्थाई समिति (CFMIP, ICAI ) के द्वारा किया जा रहा है। 

ग़ाज़ियाबाद शाखा के अध्यक्ष सीए करन गर्ग ने राष्ट्रीय सम्मलेन के बारे में बताया है कि इस बार राष्ट्रीय सम्मलेन में ग़ाज़ियाबाद ही नहीं बल्कि भारत के विभिन्न प्रांतो से ICAI के सदस्य एवं पदाधिकारी सम्मलित हो रहे है। ग़ाज़ियाबाद शाखा के सचिव सीए विभोर जिंदल ने बताया की इस बार राष्ट्रीय सम्मलेन का मुख्य विषय सदस्यों को वित्तीय बाजार की बारीकियों से अवगत करने से सम्बंधित है। इसी श्रृंखला में ग़ाज़ियाबाद शाखा के उपाध्यक्ष सीए मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद व केंद्रीय मंत्री जनरल (डॉ.) वीके सिंह एवं ICAI के VICE – president सीए अनिकेत होंगे।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में वित्तीय बाजार के जाने माने एक्सपर्ट सीए अनिल सिंघवी एवं सी ए रूद्र मूर्ति तथा टैक्स एक्सपर्ट सी ए (डॉ.) गिरीश आहूजा व सीए अशोक बत्रा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा सेंट्रल कौंसिल मेंबर, सीए नितिन गुप्ता रीजनल कौंसिल मेंबर, सीए अंकित गोयल कोषाध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद शाखा, सीए अभय कैंसल सिकासा अध्यक्ष, सीए नवेन्दु गर्ग, सीए राकेश कुमार सिंघल, सीए हरीश कुमार गौर व सीए वैभव गर्ग था अन्य समितिगण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post