रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार जिला प्रवास के क्रम में गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने अपने गाजियाबाद प्रवास में सभी विकास खंडों के विभिन्न ग्रामों में प्रवास किया और किसानों के विभिन्न मुददों पर चर्चा की। उन्होंने किसानों के नलकूप के विद्युत शुल्क को माफ करने, किसानों के गन्ना बकाए का तुरंत भुगतान कराने, निराश्रित गौवंश के समुचित प्रबंधन व चारे की व्यवस्था आदि मुददों पर विस्तार से चर्चा की।
सुनील कुमार ने जिला प्रवास के दौरान शुक्रवार को संस्था के महानगर अध्यक्ष कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि इन सभी मुददों को लेकर भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था। अब समय आ गया है कि सरकार अपने इन सभी वादों को पूरा करें। संस्था के प्रांत कोषाध्यक्ष औंकार त्यागी, जिलाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश, महानगर अध्यक्ष महेश व्हाइट महिला प्रमुख मीरा चौधरी, युवा प्रमुख चिराग चौधरी, नगर महामंत्री दिव्यांश आदि भी मौजूद रहे।