रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- प्राय देखने में आ रहा है कि शहर के मुख्य चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइट जो आगंतुकों को रुकने तथा जाने के लिए रेड ग्रीन लाइट का इंडिकेशन देती है वही उसके बराबर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का बोर्ड भी लाइट के अनुरूप जगमगाता हुआ दिखाई देता है यह गाजियाबाद नगर निगम की अनूठी पहल है जिससे ग्रीन तथा रेड लाइट इंडिकेशन के साथ-साथ शहर की सुंदरता भी बढ़ रही है इस प्रकार की लाइट आगंतुकों का मन मोह रही हैl

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के कुशल नेतृत्व में शहर सुंदरता को लेकर कई कार्य शहर वासियों के लिए किए जाते हैं जिनमें से ट्रैफिक लाइट के साथ लगा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का बोर्ड बहुत ही सुंदर व मनमोहक लग रहा है, शहर के मुख्य चौराहे जैसे कि हापुर चुंगी जहां से रास्ते आरडीसी राजनगर, गोविंदपुरम,डायमंड फ्लाईओवर, राजनगर एक्सटेंशन, की तरफ जाते हैं इसके अलावा हिंडोन एयरपोर्ट की तरफ जाने वाला चौराहा व अन्य पर भी इसी प्रकार की बोर्ड लगाए गए हैं जिसकी प्रशंसा शहर के गणमान्य सहित माननीय पार्षदों द्वारा भी की गई
Previous Post Next Post