रिपोर्ट :- गजेंद्र सिंह
नई दिल्ली/ ग़ाज़ियाबाद :- मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन (अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय- भारत सरकार) के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह 25 मई से 3 दिन भुज, गुजरात के शासकीय दौरे पर रहेंगे और वहाँ पर मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन की ग्रांट इन ऐड योजना में श्री होडका एजूकेशन एंड वेलफ़ेयर ट्रस्ट, बन्नी पछम एजूकेशन एंड वेलफ़ेयर ट्रस्ट व नुसरतुल मुस्लिमइन एजूकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा हाईस्कूल भवन के उच्चीकरण के लिये प्राप्त ग्रांट से निर्मित भवनों का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान श्री सिंह वहाँ स्थानीय अल्पसंख्यक के प्रमुख लोगों व शिक्षाविदो से भी भेंट करेंगे।