सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- अशोक नगर निवासी अराध्या गोयल का नाम इंटरनेशल बुक ऑफ रिकार्डस व इंडियन बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज हुआ है। इस उपलब्धि के बाद अराध्या के परिजनों में खुशी की लहर है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा छह की छात्रा अराध्या गोयल ने अप्रैल माह में इंटरनेशल बुक ऑफ रिकार्डस व इंडियन बुक ऑफ रिकार्डस के लिए आवेदन किया था। इंटरनेशल बुक ऑफ रिकार्डस के लिए उन्होंने विश्व के 25 बडे शहरों के नाम 42 सैकंड व इंडियन बुक ऑफ रिकार्डस के लिए विश्व के 30 बडे शहरों के नाम एक मिनट में बोले थे। 

उन्होंने इसकी वीडियो बनाकर आवेदन के साथ भेजी थी। उनकी वीडियो देखने के बाद इंटरनेशल बुक ऑफ रिकार्डस व इंडियन बुक ऑफ रिकार्डस ने उनके आवेदन को स्वीकार उनका नाम दर्ज करने के साथ उसका सर्टिफिकेट अराध्या को भेज दिया है। उनकी इस उपलब्धि से खुश उनके दादा सज्जन गोयल, पिता अंशुल गोयल व मां श्वेता गोयल ने कहा कि अराध्या ने उनका ही नहीं अपने स्कूल, शहर व प्रदेश का भी गौरव बढाया है। उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्कूल द्वारा भी उन्हें बधाई दी गई है।
Previous Post Next Post