सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाज़ियाबाद :- भारत के पाँचवें पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की 35 वीं पुण्यतिथि दिल्ली के विज्ञान भवन में विचार गोष्ठी आयोजित करके मनाई जाएगी। रालोद के पूर्व ज़िलाध्यक्ष व पूर्व प्रवक्ता चौ अजय वीर सिंह एडवोकेट ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 35वीं पुण्यतिथि पर पहले उनके अनुयायी व रालोद कार्यकर्ता किसान घाट जाकर अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे उसके बाद दिल्ली में विज्ञान भवन में स्व चौधरी चरण सिंह के विचारों पर एक सर्वदलीय गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि देश और किसान व मज़दूर का विकास चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चल कर ही हो सकता है । स्व चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि देश की तरक़्क़ी का रास्ता खेत खलिहान से होकर गुजरता है । चौधरी चरण सिंह को आज भी किसान मसीहा के रुप में किसान मानते है। चौधरी चरण सिंह ने किसानों की आवाज़ को सत्ता के गलियारों तक पहुँचाने का काम किया था। आज विभिन्न राजनीतिक दलों में चौधरी चरण सिंह के अनुयायी व उनके चाहने वाले लोग है। उन्होंने कहा कि ग़ाज़ियाबाद सहित अन्य ज़िलों से भारी संख्या में रालोद कार्यकर्ता व स्व चौधरी चरण सिंह के अनुयायी 29 मई को अपने नेता को श्रद्धांजलि देने पहुँचेंगे।
Previous Post Next Post