रिपोर्ट :- नासिर खान
लखनऊ :- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच दूरिया इस कदर बढ़ गई है कि वह विधानसभा में साथ भी नहीं बैठना चाहते हैं। इसी कड़ी में शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर अपनी सीट बदलने की मांग की है। शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उनकी वरिष्ठता को देखते हुए नई सीट दी जाए।
बता दें कि इस बार सभी विधायकों की सीट तय की गई है। शिवपाल यादव की सीट सपा विधायक मनोज पारस और अब्दुल्ला आजम के साथ है। शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। लिहाजा वे समाजवादी पार्टी से विधायक हैं। ऐसे में उन्हें समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ सीट दी गई है। शिवपाल यादव की सीट नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के पीछे वाली रो में है। अब शिवपाल ने सीट बदलने की मांग की है।