सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में गिरिराज लखनऊ  ओरियंट व गिरिराज अहमदाबाद के बीच खेले गए मैच में गिरिराज लखनऊ ओरियंट 34 रन से विजयी रहा। बल्ले व गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चौधरी मैन ऑफ द मैच रहे। गिरिराज लखनऊ ओरियंट ने गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाए। 

दीपक चौधरी ने 47 गेंद पर आठ चौकों व सात छक्कों की मदद से 86 रन की पारी खेली। बबलू त्यागी ने 29 रन व राकेश झा ने 27 रन का योगदान दिया। बिप्लव चौहान ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गिरिराज अहमदाबाद 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन ही बना पाया। अमित ने 50 गेंद पर नौ चौकों व पांच छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। रंधीर ने 30 रन का योगदान दिया। दीपक चौधरी व ललित चौहान ने दो-दो विकेट लिए।
Previous Post Next Post