सिटी न्यूज़ हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- दिल्ली कैपिटल ने गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले में गिरिराज चैन्नई सुपरकिंग पर दो रन से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल से मिले 147 रन के लक्ष्य के जवाब में गिरिराज चैन्नई सुपरकिंग 144 रन ही बना पाया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन बनाए।
आशीष यादव ने नाबाद 27 रन व मनीष त्यागी ने नाबाद 25 रन की पारी खेली। बंटी ने 20 रन व घनश्याम शर्मा ने 19 रन का योगदान दिया। पूरन तोमर ने तीन विकेट लिए। गिरिराज चैन्नई सुपरकिंग की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए शिशिर श्रीवास्तव ने 44 रन की पारी खेली। नवें नंबर के बल्लेबाज राही त्यागी ने नाबाद 32 रन का योगदान दिया। फिर भी टीम दो रन से मैच हार गई। मनीष त्यागी व प्रदीप गांगुली ने तीन-तीन विकेट लिए। मनीष त्यागी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकर्षण द्वारा दिया गया।