सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- मौसम का मिजाज और गर्म होने जा रहा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान बृहस्पतिवार की तरह ही 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है लेकिन इसके बाद गर्मी का पारा और चढ़ सकता है। मौसम के जानकारों का कहना है कि शनिवार को 46 और रविवार को 47 डिग्री रह सकता है। इसके बाद भी राहत नहीं है। अगले 15 दिनों तक पारा 42 से 44 डिग्री रह सकता है।

गर्मी बढ़ने के बाद से अस्पतालों में उल्टी, दस्त, उच्च रक्तचाप और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। शहर के दोनों सरकारी अस्पतालों की वाह रोगी विभाग (ओपीडी) में 4300 तक मरीज पहुंच रहे हैं। अप्रैल के शुरू तक यह संख्या 3000 से 3500 तक थी। गर्मी बढ़ने पर छोटे बच्चों में सबसे अधिक डायरिया के केस आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को जिला एमएमजी अस्पताल में 2200 मरीज पहुंचे, जिसमें से उल्टी, दस्त डायरिया के 400 मरीज, 283 मरीज बुखार के, 153 सिर दर्द और उच्च रक्तचाप के आए। 147 बच्चों में पेट की समस्या और डायरिया के थे, जिनमें से 20 बच्चों को भर्ती किया गया। एमएमजी अस्पताल के फिजिशियन डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि मई माह में जून की तरह अचानक तापमान बढ़ने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी है।

आगामी पांच दिनों का अनुमानित तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
13 मई शुक्रवार 43 डिग्री सेल्सियस 29 डिग्री सेल्सियस
14 मई शनिवार 46 डिग्री सेल्सियस 30 डिग्री सेल्सियस
15 मई रविवार 47 डिग्री सेल्सियस 31 डिग्री सेल्सियस
16 मई सोमवार 44 डिग्री सेल्सियस 30 डिग्री सेल्सियस
17 मई मंगलवार 41 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्सियस

बच्चों का रखें विशेष ध्यान
संयुक्त जिला अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि बाहर निकलते समय बच्चों के शरीर को कपड़े से ढंककर रखेें। सिर पर मोटा कपड़ा या तौलिया रखें। थोड़ी-थोड़ी देर में बच्चों को पानी देते रहें। तेज धूप से आने के तत्काल बाद पानी न पिलाएं। बच्चें को केला, खरबूजा, तरबूज, खिचड़ी, नीबू पानी और मौसमी फल देते रहें। पहले से कटे फल और बासी खाना खिलाने से बचें।
Previous Post Next Post