सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में गिरिराज चैन्नई सुपर किंग को 78 रन से हरा दिया। साहिबाबाद स्टार्स इलेविन के 210 रन के जवाब में गिरिराज चैन्नई सुपर किंग 132 रन बनाकर आउट हो गई। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने पहले बल्लेबाजी की व 20 ओवर में तीन विकेट पर 210 रन का स्कोर टांग दिया।
दीपक ने 47 गेंद पर पांच चौकों व पांच छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेली। रवि विश्नोई ने 21 गेंद पर दो चौकों व चार छक्कों की मदद से नाबद 44 रन ठौंके। अरूणेश ने 47 रन का योगदान दिया। गिरिराज चैन्नई सुपर किंग 17 ओवर में ही 132 रन बनाकर आउट हो गई। शेरपाल 34 रन व विवेक यादव 30 रन ही थोडा-बहुत संघर्ष कर पाए। विशाल तिवारी ने 13 रन देकर तीन विकेट झटके। सतीश व अभिनव राठौर ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक को दिया गया।