रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- स्वर्गीय राजकुमार त्यागी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में योगसवीर राजकुमार त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय योग साधना शिविर के तृतीय दिवस पर  ब्रह्मऋषि आचार्य नीरज योगी ने कहा योग-क्रियाओं के तहत प्राणायाम का अतिविशिष्ट महत्व है। श्वास-प्रश्वास , जीवन और प्राणायाम का मुख्य आधार है। प्राणायाम का तात्पर्य एक ऐसी क्रिया से है जिसके द्वारा प्राण का प्रसार विस्तार किया जाता है। उसे नियंत्रण में रखा जाता है। सिद्धि होने पर श्वास-प्रश्वास की गति को लयबद्ध करना प्राणायाम है।

ब्रह्मऋषि आचार्य नीरज योगी ने सानिध्य में ध्यान योग कार्यशाला के तृतीय दिवस रविवार हजारों साधकों को क्रिया कराते हुए कहीं। उन्होने कहा प्राणायाम करना केवल श्वाश का लेना और छोडऩा मात्र नहीं होता, वायु के साथ ही प्राण-शक्ति या जीवनी-शक्ति को भी ग्रहण करना होता है।प्राणायाम करने से शरीर की संपूर्ण नस नाडिय़ां शुद्ध होती हैं। शरीर तेजस्वी और फुर्तीला बनता है। भूख बढ़ती है। रक्त शुद्ध होता है। रोग पहले मानसिक स्तर पर फिर प्राप्त प्राणिक व ऊर्जा के स्तर पर आता है शरीर पर रोगों की अभिव्यक्ति इन के पश्चात और अंतिम स्तर के रूप में होती है योग बैलेंस की संस्कृति पुणे प्रमाणित होकर सारे संसार में स्थापित हो रही है।

आज हमारा देश भारत पूरे संसार का नेतृत्व करके दिशा देने हेतु अपनी क्षमताओं के साथ उभरकर सामने आ रहा है कर्म योगी स्वर्गीय राजकुमार त्यागी जी की पुण्यतिथि पर योग साधना शिविर का आयोजन ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है तृतीय द्विवसीय आयोजित यौगिक कार्यशाला हजारों साधकों द्वारा स्वर्गीय राजकुमार त्यागी को अपनी श्रद्धांजलि भावांजलि पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी की आंखें नम हो गई। स्वर्गीय योगेश्वरी राजकुमार त्यागी मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी तरु त्यागी ने सभी का आभार जताया और सभी साधकों को सूक्ष्म जलपान की सुंदर व्यवस्था कराई कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र हितकारी ने किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा को फूलों की माला व शाल पहनाकर स्वागत किया। पवन सिन्हा ने चेतना विस्तार श्वास-प्रश्वास का सही तरीका,भस्त्रिका,अनुलोम विलोम, कपाल भारती से होने वाले अनेकों शारीरिक लाभ के लिए क्रियाएं के विषय में बताया योगिक शाखा में  विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागिता निभाने वाले विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल भाजपा उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल ग्रीन मैन विजयपाल बघेल अरुण त्यागी संयोजक परमार्थ भंडार मोहर सिंह सेवानिवृत्त डी॰एस॰पी॰ एमके सेठ सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार महेंद्र गिरधर रक्षा विभाग निर्मल सिंह डिरेक्टर असोमक मशींज़ लिमिटेड कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी 
एसपी सिंह आरआर पाल सत्यपाल योग साधक डॉ सरोज सिरोही  प्रमिला सिंह, मीना चोपड़ा सेवाराम त्यागी अजय त्यागी राजेंद्र त्यागी  विपिन त्यागी  सुरेश त्यागी रविंद्र अरोरा अवनीश डागर संदीप रुहेला वरिष्ठ योग प्रचारक सहित सैकड़ों योग साधक उपस्थिति रहे।
Previous Post Next Post