रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- एमएमएच कॉलेज ने महाविद्यालय के उन सभी छात्र/छात्राओं को (जिनके आवेदन प्राप्त हुए) इस वर्ष के लिए प्रति छात्र ₹ 10000 छात्रवृत्ति के रुप में प्रदान किया। जिन्होंने अपने माता/ पिता को कोविड 19 के वजह से खो दिया है। महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ पीयूष चौहान की अध्यक्षता में आहूत छात्र कल्याण समिति की बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ केशव कुमार ने समान्य एवं पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र/छात्राओं  एवम् विकलांग छात्र/छात्राओं को भी गत वर्ष की तुलना में बढ़ाकर छात्रवृत्ति प्रदान करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसको समिति ने सर्वसम्मति से पारित कर छात्रवृत्ति दिए जाने का अनुमोदन किया। छात्रवृत्ति राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई। छात्र कल्याण समिति में डॉ प्रभा रानी, डॉ भीष्म कपूर, डॉ डी आर यादव, डॉ पंकज त्यागी, डॉ क्रांति बोध, डॉ संजीत प्रताप सिंह, श्रीमती आरती सिंह एवं डॉ इनामुर रहमान ने प्रतिभाग किया।
Previous Post Next Post