रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की शहर में काफी प्रशंसा दिखाई दे रही है धूल मुक्त शहर करने पर सड़कों पर चलने वाले शहर निवासियों द्वारा भी कई बार इस बात की चर्चा की गई है कि अब सड़कों पर धूल नहीं दिखाई देती है इसी क्रम में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन के ड्राइवर लवली सिंह को धन्यवाद जताया गया।

वार्ड संख्या 65 विवेकानंद नगर पार्षद राजकुमार नागर द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा अनुष्का शर्मा द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के ड्राइवर लवली सिंह को उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों पर धन्यवाद एक ग्रीटिंग कार्ड बना कर जताया, अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर इस प्रकार ना केवल गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों की सराहना की गई बल्कि ड्राइवर की मेहनत पर शहर वासियों ने धन्यवाद जताया।

छात्रा अनुष्का द्वारा बताया गया कि ड्राइवर लवली सिंह प्रतिदिन अपनी ड्यूटी के अनुसार समय पर आकर घर का कचरा घर की गंदगी अपने साथ लेकर जाते हैं जो कि शहर हित के लिए बहुत बड़ा काम है जिसके लिए शहर वासियों के साथ उनका सम्मान किया गया उनको एक ग्रीटिंग बनाकर भी दिया गया जिस पर उनके बेहतर कार्य की सराहना की गई।

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं जिसकी सराहना पार्षदों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी की जा रही है चाहे फिर मामला पार्कों की साफ सफाई का हो या फिर सड़कों को धूल मुक्त कर उस पर पानी के छिड़काव का हो सभी कार्य बहुत ही संतोषजनक तथा बेहतर दिखाई दे रहे हैं जिसमें महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की कार्यकुशलता की भी प्रशंसा हो रही है।
Previous Post Next Post