सिटी न्यूज़ | हिंदी......
गाजियाबाद :- डासना स्थित सुंदरदीप वल्र्ड स्कूल में चल रहे समर कैंप का समापन हो गया। कैंप में स्कूल के सैकडों बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न एक्टिविटीज के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। समापन समारोह में बच्चों ने डांस, गायन, योगा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने कैंप में जहां विद आउट फायर व्यंजन बनाना सीखा वहीं वर्लि आर्ट, नारियल पेन्टिंग, पेपर बैग, पाॅट व तोरण बनाना भी सीखा। बच्चों ने स्वीमिंग पूल में मस्ती कर गर्मी को भी मात दी।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि डाॅ सपरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। इससे आत्मविश्वास बढता है, जिससे उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त हेाती है। प्रधानाचार्य इ्रंदु शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संचालन प्रगति सिंह ने कियार्। कैंप को सफल बनाने में शिवानी, अयेशा, शिवा भारद्वाज, दीपक, अदिति, ज़र्फिशा, गुरमीत, रूपाली, सोनिया, मोनिका, कंचना, बबिता आदि ने भी सहयोग दिया।